Chhattisgarh

CG CRIME : चार मोटरसाइकिल व कम्प्युटर मॉनिटर व प्रिंटर के साथ चोरी के चार आरोपित गिरफ्तार

जगदलपुर, 12 सितंबर । बस्तर जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में अलग-अलग जगह से मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट के बाद चोरी का अपराध दर्ज कर अनुसंधान के दौरान थाना परपा को मुखबिरों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त चोरियों के कुछ संदेही बडे़ मारेंगा क्षेत्र में चोरी के मोटरसाइकिल के साथ देखे गये हैं। सूचना पर घेराबंदी कर चार चोरी के आरोपितों निखिल मौर्य, आनंद नाग, अजय कड़ियाम तीनों निवासी तेली मारेंगा एवं मेहत्तर कश्यप निवासी बडे़ मारेंगा को गिरफ्तार कर आरोपितों के निशानदेही पर उक्त तीन मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा एवं कम्प्युटर मॉनिटर व प्रिंटर बरामद कर जब्त किया गया है। चारो आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई उपरांत रविवार को जेल दाखिल कर दिया गया। मामले में जब्तशुदा सम्पत्ति की अनुमानित बाजार मूल्य एक लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।

Related Articles

Back to top button