Chhattisgarh

दस हजार की सुपारी लेकर पति-पत्नी की हत्या करने वाले चार आरोपित गिरफ्तार

हत्या करवाने वाली पूर्व महिला सरपंच तीन अन्य आरोपितों के साथ फरार

दंतेवाड़ा, 05 सितंबर । जिले के जबेली ग्राम पंचायत में पूर्व महिला सरपंच जोगी ने पति-पत्नी भीमा और नंदे की हत्या के लिए दस हजार में सुपारी देकर रविवार रात में हत्या करवा दी गई। पुलिस के द्वारा इस दोहरे हत्याकांड में सोमवार को संलिप्त चार आरोपित लखमा, देवा, भीमा, सुक्खा को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करवाने वाली पूर्व महिला सरपंच जोगी तीन अन्य आरोपियों के साथ फरार है। दंतेवाड़ा जिले में इस तरह का यहां पहला मामला होगा, जिसमें हत्या करवाने की लिए सुपारी दी गई हो। हत्या गांव में ही कि गई, मृतक और मृतिका के गले में रस्सी बंधी हुई थी ऐसा ग्रामीणों का कहना है। पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हत्या के वारदात को अंजाम देने के बाद गांव के लोगों के द्वारा मामले को दबाया जा रहा था। लेकिन मृतिका के मायके पक्ष के लोग जो समेली बोडेपारा के रहने वाले हैं, उनके द्वारा मामले का खुलासा किया गया। मायके पक्ष के लोगों ने द्वारा अरनपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। जिसके बाद भीमा और उसकी पत्नी नंदे की हत्या करने वाले आठ आरोपितों में से पुलिस ने चार आरोपितों लखमा, देवा, भीमा, सुक्खा को को गिरफ्तार कर लिया है। इन चारों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। फरार सुपारी देनी वाली पूर्व सरपंच जोगी सहित तीन अन्य आरोपित जिनकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button