Chhattisgarh

CG CRIME : हत्या-लूट की वारदात में शामिल स्थाई वारंटी दो नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर, 02 सितंबर । जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना उसूर एवं डीआरजी का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग पर शुक्रवार सुबह ग्राम गलगम, नडपल्ली की ओर निकली थी। सर्चिंग के दौरान नडपल्ली से दो नक्सलियों काका किस्टा पिता दारा निवासी मारूडबाका थाना उसूर एवं कड़ती नरसा पिता मुत्ता निवासी मारूडबाका को गिरफ्तार किया है। थाना उसूर में कार्रवाई उपरान्त आज न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली काका किस्टा ग्रामीण शंकर पोड़ियम साकिन कड़तीपारा मारूड़बाका का अपहण कर 03 मई 2018 को हत्या करने की घटना में शामिल था एवं 13 मई 2021 को लूट की घटना में शामिल था। काका किस्टा की गिरफ्तारी के लिए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। काका किस्टा के विरुद्ध थाना उसूर में दो स्थाई वारंट लंबित है। गिरफ्तार नक्सली कड़ती नरसा 13 मई 2021 को ग्रामीण रामा पोड़ियम साकिन मारूड़बाका का ट्रेक्टर ट्राली एवं अन्य दैनिक उपयोग के समान को लूट-पाटकर जान से मारने की धमकी देने की घटना में शामिल था। कड़ती नरसा के विरुद्ध थाना उसूर में एक स्थाई वारंट लंबित है।

Related Articles

Back to top button