रायसेन के गैरतगंज में दिव्यांग शिविर: 148 छात्र-छात्राओं का हुआ परीक्षण, प्रमाण पत्र बनाए, उपकरणों के लिए चिन्हित

[ad_1]

रायसेन26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गैरतगंज में शिक्षा विभाग द्वारा 6 से 18 वर्ष आयु समूह के छात्र छात्राओं के लिए दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 148 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। शिविर में दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाए गए तथा सहायक उपकरणों के लिए चिन्हांकन किया गया। एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने शिविर में पहुंचकर निरीक्षण किया।

नगर के उत्कृष्ट विद्यालय में दिव्यांग शिविर लगा। शिविर में जिला चिकित्सालय से आए डॉक्टरों ने दिव्यांगों का परीक्षण किया तथा एलिम्को जबलपुर से आई विशेषज्ञों की टीम ने दिव्यांगों की सहायता के लिए उपयोग होने वाले उपकरणों का चिन्हांकन किया। एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने शिविर में पहुंचकर निरीक्षण किया तथा विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र से आए दिव्यांगों के पालकों से कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ सभी लोग अवश्य प्राप्त करें। बीईओ आरआर सिंह ने शिविर के विषय में विभिन्न जानकारियां दीं। शिविर में विकासखंड के विभिन्न स्कूलों में 6 से 18 आयु समूह के 148 छात्र छात्राओं का परीक्षण किया गया। जिनमें से 60 लोगों के प्रमाण प्रत्र बनाए गए तथा 43 को विभिन्न आवश्यक उपकरण के लिए चिन्हित किया गया। इस मौके पर अनेक लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button