खंडवा में निमाड़ का सबसे बड़ा गरबा महोत्सव: फ्री गरबा सीखा रहे गुजरात के ट्रेनर; बोले- निमाड़ और गुजरात के ट्रेडिशनल गरबें मचाएंगे धूम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Trainers From Gujarat Are Learning Free Garba; Said – Traditional Garba Of Nimar And Gujarat Will Make A Splash

खंडवा2 मिनट पहले

निमाड़ के सबसे बड़े पारिवारिक गरबा महोत्सव को लेकर खंडवा शहर में काफी उत्साह है। दैनिक भास्कर और बालाजी ग्रुप के इस संयुक्त आयोजन की तैयारियां हो चुकी है। फ्री एंट्री पास को वितरण जारी है, वहीं आयोजन स्थल इंदौर रोड स्थित बालाजी धाम पर शहर की बेटियों को फ्री क्लासेस देकर गरबें के गुर सीखाएं जा रहे है।

गुजरात से आए ट्रेनर भाविन राजपूत और उपासना देसाई द्वारा निमाड़ व गुजरात के ट्रेडिशनल गरबें सीखाएं जा रहे है। ट्रेनर उपासना बताती है कि, इस बार गुजरात का मटकी गरबा आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके अलावा निमाड़ के परंपरागत गरबें भी मां दुर्गा की आराधना में भक्ति भाव से विभोर कर देंगे।

इंदौर की डीजे और दिल्ली से लाइव ढोल और वडोदरा के गरबा गुरु

28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जारी रहने वाले 5 दिवसीय गरबा महोत्सव में शहर के हजारों गरबा प्रेमी यहां उपस्थित होंगे। आयोजन बालाजी धाम पर रोजाना शाम 7.30 बजे से होगा। महोत्सव में इंदौर की डीजे लहर और मिंक के साथ वडोदरा सूरत से गरबा गुरु उपासना देसाई, इंदौर और दिल्ली के लाइव ढोल पर पप्पू पटोरिया उपस्थित रहेंगे।

बालाजी ग्रुप के संस्थापक रितेश गोयल बताते है कि, मां की आराधना का पावन पर्व है नवदुर्गा उत्सव। यह आयोजन पूर्ण रूप से पारंपरिक होगा। जहां पूरे 5 दिन अलग-अलग थीम पर गरबा किया जाएगा। गरबा महोत्सव में प्रवेश केवल इंट्री पास पर ही होगा। जो कि शहर के अनेक स्थानों से फ्री में बांटे जा रहे है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button