सतना में सक्सेस हुआ ऑपरेशन मुस्कान: नाबालिग को बहला फुसला ले गया था दिल्ली, 3 महीने तक किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]
सतना18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रामनगर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक नाबालिग को सतना की रामनगर थाना पुलिस ने दिल्ली के सालापुर में दबिश देकर मुक्त कराया। मामले में एक युवक ने नाबालिग को अगवा करने और उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से 25 जून को एक नाबालिग लड़की लापता हो गई थी। संभावित स्थानों पर तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग न लगने पर उसकी मां ने 26 जून को बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट रामनगर थाना में दर्ज कराई थी। 3 महीने बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद और मुखबिर की सूचना के आधार पर दिल्ली के सालापुर में दबिश दी। यहां रामनगर पुलिस को नाबालिग भी मिल गई और उसे अपने पास बंधक बना कर रखने वाला अमित चौरसिया (21) निवासी बड़ा इटमा भी हाथ लग गया।
पुलिस ने लड़की को अमित के चंगुल से मुक्त करा कर अपनी सुरक्षा में लिया और अमित चौरसिया को गिरफ्तार कर शुक्रवार को रामनगर ले आई। TI रामनगर रोहित कुमार ने बताया कि आरोपी अमित ने उसे शादी का झांसा दिया था। वह बहला फुसला कर उसे अपने साथ ले गया। उसने उसे दिल्ली के सालापुर क्षेत्र में एक किराए के कमरे में रखा। इस दौरान अमित ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया। रामनगर पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Source link




