अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: वृद्धजन दिवस पर शिविर लगेंगे जांच व इलाज, दवाइयां मिलेंगी

[ad_1]

शाजापुर39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों के लिए विकासखंड स्तर पर सुबह 9 से शाम 4 बजे तक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसमें 60 वर्ष की उम्र से अधिक वृद्धजनों को समुचित परामर्श जांच एवं उपचार एवं रैफरल सुविधा प्रदान की जाएगी। शिविर के माध्यम से वृद्वजन में होने वाली संचारी, असंचारी एवं अन्य बीमारी के लक्षण कारण रोकथाम तथा उपचार के संबंध में जानकारी दी जाएगी। शिविर में आने वाले समस्त लोगों का आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आईडी बनाई जाएगी।

शिविरों में वृद्वजन के लिए हड्डी रोग, नेत्ररोग, स्त्री रोग, मेडिसिन विभाग, सर्जरी विभाग, क्षय रोग, नाक, कान, गला रोग, दंत रोग, मनोरोग आदि सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही समस्त प्रकार की जांचें एवं दवा वितरण किया जाएगा। जिसमें अमलतास हाॅस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर देवास द्वारा भी चिकित्सा सेवा प्रदान की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर निदारिया ने बताया कि विकासखंड कालापीपल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 सितंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह पोलायकलां अस्पताल में 26, अकोदिया में 27, शुजालपुर सिविल अस्पताल में 29, मो. बड़ोदिया में 30 सितंबर एवं सुंदरसी अस्पताल में 1 अक्टूबर को शिविर लगेगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button