प्रशासन कर रहा बड़े हादसे का इंतेजार: खंडारा और बरसाली में दो जगह नहीं बनी सड़क, गड्ढों में भराया पानी, हाे रही दुर्घटनाएं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • Road Not Built In Two Places In Khandara And Barsali, Water Filled In Pits, Accidents Happening

बैतूल25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तीन साल पहले नागदेव मंदिर से बैतूल तक एक अरब 25 करोड़ में बनाई सड़क के बीच में खंडारा और बरसाली पर दो जगह सड़क का निर्माण नहीं किया है। इस कारण मार्ग से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गर्मी में धूल और बारिश में सड़क पर गड्ढों पर पानी जमा हो जाता है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और उसमें भरे पानी के कारण वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। कई बार लोगों ने पीडब्ल्यूडी से मार्ग को पूर्ण करने की गुहार लगाई, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

इस सड़क पर बरसाली और खंडारा के समीप कच्चे मार्ग पर गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों को मुरम या पत्थर से भरा भी नहीं जा रहा या वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं बनाई है। इस कारण राहगीरों और वाहन चालकों को ठहरे हुए पानी में से ही अपने वाहन निकालने पड़ रहे हैं। इस कारण लोग दुर्घटना का शिकार तो हो ही रहे हैं, साथ ही उबड़- खाबड़ सड़क के कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। जिससे चालकों को जान-माल और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया जहां पर सड़क का निर्माण नहीं हुआ हैं, वहां पर अधिक गड्ढे होने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

कच्चे राेड से मुश्किलों से निकल पाते हैं वाहन
बरसाली और खंडारा के पास सड़क का यह हाल पिछले तीन साल से है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क का काम पूर्ण कराने के लिए न तो अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधि। जबकि सड़क का अधूरा पड़ा काम लोगों के लिए परेशानियों का कारण बन रहा है। इस मार्ग पर दर्जनों गांवों के लोग आना-जाना करते हैं और उन्हें प्रतिदिन अधूरी सड़क के कारण दिक्कतें उठानी पड़ रही है। इसी तरह सड़क का काम अटका रहा तो आने वाले समय में लोगों की और भी दिक्कतें बढ़ जाएगी। वर्तमान में ही बड़ी मुश्किल से लोग कच्चे मार्ग को पार कर पा रहे हैं।

रोजाना गुजरते हैं एक हजार वाहन

बैतूल से बरसाली, खंडारा होते हुए आमला की दूरी महज 25 किमी है। इसी वजह से अधिकतर लोग इसी मार्ग से आना-जाना करते हैं। प्रतिदिन इस मार्ग से एक हजार से अधिक लोग गुजरते हैं। यात्री बसे भी चलती है। लेकिन बरसाली और खंडारा के पास मार्ग उबड़-खाबड़ और गड्ढे भी हैं, जिसके कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। बरसात में कच्चा मार्ग कई जगहों से धंस गया है। जिससे मार्ग पर गड्ढे बन गए हैं और उनमें पानी भरा हुआ है। ऐसे में लोगों का इस मार्ग पर सफर करना मुश्किल हो गया है।

– एमएस डेहरिया, ईई, पीडब्लयूडी

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button