दमोह में मवेशियों का वैक्सीनेशन शुरू: कृष्णा डेयरी की 35 गायों को लगाई वैक्सीन, लंपी वायरस से मवेशियों को बचाने के लिए पशु चिकित्सा विभाग की मुहीम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Damoh
  • Vaccine Applied To 35 Cows Of Krishna Dairy, Veterinary Department’s Campaign To Save Cattle From Lumpy Virus

दमोह7 घंटे पहले

दमोह में भले ही लंपी वायरस के केस सामने नहीं आए हैं, लेकिन अलर्ट मोड पर होने के कारण जिले में पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा शुक्रवार से मवेशियों के वैक्सीनेशन का काम शुरू हो गया है। शुक्रवार को दमोह में नरसिंह मंदिर के पास कृष्णा डेयरी से मवेशियों के वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई। इस डेयरी में करीब 35 गायों का वैक्सीनेशन किया गया।

पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर अजय साहू ने बताया कि पशु उप संचालक एनके गुप्ता के निर्देश पर वैक्सीनेशन शुरू किया गया है। अधिकारियों के द्वारा वैक्सीनेशन की डिमांड भेजी गई थी, जिसके मार्फत दमोह के लिए पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध हो गई है। जिले के सभी मवेशियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। साहू ने बताया कि पूरे जिले में जब तक सभी मवेशियों को वैक्सीनेशन नहीं हो जाता यह क्रम लगातार चलता रहेगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button