तीन बदमाश जिलाबदर: रतलाम कलेक्टर ने जारी किया तीन बदमाशों के जिला बदर आदेश, 6 महीने तक रतलाम जिले के समीपवर्ती जिलों में भी नहीं कर सकेंगे प्रवेश

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Ratlam Collector Issued District Badar Order Of Three Miscreants, Will Not Be Able To Enter Even In The Adjacent Districts Of Ratlam District For 6 Months
रतलाम5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रतलाम कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों के जिला बदर का आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी रतलाम कलेक्टर ने 1 दर्जन से अधिक बदमाशों के जिला बदर आदेश जारी किए थे। रतलाम पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर आलोट थाने और माणक चौक थाना क्षेत्र के तीन अपराधियों को जिला बदर किया गया है।
खलील, पिस्टल और राहुल हुए जिला बदर
रतलाम कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश के अंतर्गत आलोट थाना क्षेत्र के खलील पठान , माणक चौक थाना क्षेत्र के अनवर उर्फ पिस्टल और पिपलोदा के राहुल उर्फ कनीराम धनगर को जिला बदर किया गया है। इस दौरान इन आरोपियों को रतलाम जिले के समीपवर्ती जिलों धार उज्जैन मंदसौर नीमच और आगर मालवा क्षेत्र की सीमा में भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। आदेश का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Source link