प्रेमी के साथ ट्रेन के सामने कूदी नाबालिग, मौत: नाबालिग होने की वजह से परिजनों ने शादी करने से किया था इनकार, प्रेमी पर FIR

[ad_1]
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

राजधानी के सुखी सेवनिया क्षेत्र में 17 साल की लड़की अपने प्रेमी के साथ चलती ट्रेन के सामने कूद गई। हादसे में नाबालिग की मौत हो गई, जबकि प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना 15 सितंबर की है। मामले में 7 दिन बाद केस दर्ज हुआ है। जीआरपी ने केस डायरी सूखी सेवनिया पुलिस को भेजी है।
पुलिस ने बताया कि मूलत: अशोक नगर की रहने वाली लड़की क्रेशर बस्ती सुखी सेवनिया क्षेत्र में अपने बड़े भाई के साथ करीब दो महीने से रह रही थी। शुरुआती जांच में पता चला कि नाबालिग की धर्मेद्र उर्फ राजा बाबू सिंह से दोस्ती थी। 21 वर्षीय धर्मेंद्र भी अशोक नगर का रहने वाला है। वह अभी इंदौर में रहकर जॉब करता है। 15 सितंबर को सुबह धर्मेंद्र भोपाल आया और नाबालिग को अपने साथ ले गया। शाम को दोनों ओमकारा सेवनिया रेलवे ट्रैक पहुंचे। इसके बाद चलती ट्रेन के सामने कूद गए। रात करीब 9 बजे निशातपुरा जीआरपी को सूचना मिली की एक युवक और युवती ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में पड़े हुए हैं। मौके पर पहुंची जीआरपी टीम लहूलुहान धर्मेंद्र को अस्पताल पहुंचाया।
नाबालिग से शादी करना चाहता था धर्मेन्द्र
सूचना मिलने पर सुखी सेवनिया पुलिस लड़की के परिवारवालों के साथ घटना स्थल पर पहुंची। प्राथमिक जांच के बाद जीआरपी पुलिस ने गुरुवार को केस सुखीसेवनिया पुलिस को सौंप दिया। पुलिस जांच में सामने आया की धर्मेंद्र नाबालिग से शादी करना चाहता था, मगर लड़की के घरवाले नाबालिग होने के कारण मना कर रहे थे। इस बात से दोनों नाराज हो गए और सुसाइड का फैसला किया।
Source link










