Chhattisgarh

जलाराम मंदिर में गरबा वितरण 25 से,नवरात्रि उत्सव घट स्थापना 26 को


कोरबा।श्री गुजराती समाज द्वारा डीडीएम रोड स्थित गुजराती समाज भवन में 26 सितंबर से नवरात्रि उत्सव प्रारंभ होगा। इसी दिन दोपहर दो बजे जलाराम मंदिर में विधिविधान से घट स्थापना की जाएगी।जलाराम मंदिर में 25 व 26सितंबर को सुबह 10से दोपहर 1बजे,शाम को चार से छह बजे तक गरबा कलश का वितरण समाज के सदस्यों को किया जाएगा।प्रतिदिन रात्रि 9 बजे से रास गरबा का आयोजन होगा।

Related Articles

Back to top button