Chhattisgarh
पंचायत सचिव दौलतराम जायसवाल निलंबित
रायगढ़, 22 सितम्बर (वेदांत समाचार)। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अबिनाश मिश्रा ने ग्राम पंचायत गोडि़हारी, जनपद पंचायत सारंगढ़ के पंचायत सचिव दौलतराम जायसवाल को 15 वें वित्त आयोग एवं स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत शौचालय निर्माण की राशि का दुरूपयोग करने, उच्चाधिकारियों के निर्देशों का अवहेलना करना तथा अपने पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण प्रथम दृष्टियां दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत सारंगढ़ निर्धारित किया गया है।
Follow Us