मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान: कलेक्टर बोले- सफल जीवन के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास पर ध्यान दें

[ad_1]

छतरपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत सेवा पखवाड़ा मनाए जाने अंतर्गत कलेक्टर संदीप जी आर की अध्यक्षता में लाडली लक्ष्मी योजना की लाभान्वित बेटियों के साथ जिला स्तरीय सम्मान सम्मेलन गुरुवार को शहर के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री ललिता यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्यादेवी अग्निहोत्री, नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह सहित विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कलेक्टर ने लाडली बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को यह ध्यान रखना चाहिए कि महिलाओं में पुरूषों की अपेक्षा अधिक क्षमता होती है। आवश्यक केवल उन्हें अवसर प्रदान करने की होती है। जिन क्षेत्रों में महिलाओं को अवसर मिला है, वह चाहे प्रशासनिक क्षेत्र हो या राजनैतिक या सेवा प्रदाता हो हर क्षेत्र बेहतर प्रदर्शन कर रहीं है। प्रत्येक परिवार और प्रत्येक बेटी को सफल जीवन के लिए तीन बातो का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास।

इसी क्रम में पूर्व मंत्री ललिता यादव ने कहा कि म.प्र. सरकार महिलाओं और बेटियों के कल्याण के लिए महत्वाकांक्षी योजना चला रही है। बेटी के जन्म से लेकर बेटी की स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं विवाह तक की जिम्मेदारी सरकार निभा रही है। कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चियों के हीमोग्लाबिन टेस्ट सहित स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर लगाया गया, जिसमें उपस्थित सभी बच्चियों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में शासन की ओर से बाघा बार्डर भ्रमण पर जाने वाली 4 लाडली बालिकाओं द्वारा अपने अनुभव व्यक्त किये गये। कार्यक्रम के अंतिम चरण में एकल बालिका पर परिवार नियोजन अपनाने बाले 20 अभिभावकों एवं विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, खेल एवं सांस्कृतिक क्षेत्र साहित्य आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 50 बालिकाओं को अतिथियों के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button