हिरासत: दोना-पत्तल बनाने की मशीन की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर, ग्राहकों से ठगी करने वाले दो जालसाज दिल्ली और हावड़ा से गिरफ्तार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- In The Name Of Giving Franchisee Of Dona pattal Making Machine, Two Fraudsters Who Cheated Customers Were Arrested From Delhi And Howrah
भोपाल40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी
दोना-पत्तल बनाने की मशीन बेचने की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ग्राहकों से ठगी करने वाले जालसाज गिरोह के दो शातिर सदस्यों को मिसरोद पुलिस ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने केपिटल माॅल में क्लासिक मशीनरी मार्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से अपनी कंपनी का आफिस भी खोल रखा था। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली एवं उप्र के रहने वाले पांच दोस्तों ने कंपनी खोलकर ठगी की योजना बनाई थी। भोपाल के अलावा ग्वालियर, जबलपुर, मंदसौर, सिंगरौली, बैतूल, हरदा सहित कई जिलों मे फ्रेंचाइजी के नाम पर धोखाधड़ी कर चुके हैं।आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों से अपने नाम बदलकर बैंक खाते खुलवाए थे।
पुलिस ने उनके पास से पांच लाख रुपए नगद, एडिशनल डीसीपी जोन-02 राजेश सिंह भदौरिया के अनुसार थाना मिसरोद में इस साल 22 जनवरी को 38 व्यक्तियों ने अलग-अलग आवेदन देकर शिकायत की थी कि क्लासिक मशीनरी मार्ट के डायरेक्टर सुनील कुमार तिवारी, ब्रांच हेड गुलशन कुमार, फाइनेंस हेंड मुकेश कश्यप, को-ऑर्डिनेटर अजय मिश्रा एवं प्रमोद कुमार द्वारा दोना-पत्तल बनाने की मशीन विक्रय करने का झांसा देकर एडवांस राशि जमा करा कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच के लिए एसआईटी का गठित की गई थी। विवेचना के दौरान सामने आया कि क्लासिक मशीनरी के नाम पर एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यूनिक बैंक सहित अन्य बैंकों में खाते खोले गए थे। इन खातों में लोगों से रकम जमा कराई जाती थी। क्लासिक मशीनरी के पदाधिकारियों ने अपनी पहचान छुपाते हुए फर्जी पहचान पत्र तैयार किए थे।
डवास, नई दिल्ली निवासी मुकेश कश्यप का सही नाम एवं पता राणा प्रताप सिंह निवासी पटना सिटी बिहार और आगरा उप्र निवासी अजय मिश्रा का सही नाम व पता रोहित कुमार सिंह निवासी हावड़ा, पश्चिम बंगाल को चिंहित किया गया। टीम रवाना कर मुकेश उर्फ राणा प्रताप को नई दिल्ली से एवं अजय मिश्रा उर्फ रोहित सिंह को हावड़ा, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से धोखाधड़ी के करीब पांच लाख रुपए, जेवर, दो दोना-पत्तल बनाने की मशीन, दो लैपटाप, दो कम्प्यूटर एवं राॅ मटेरियल फर्जी दस्तावेज समेत लगभग 15 लाख रुपए का समान बरामद किया गया है।
Source link