आयाेजन: 324 ग्राम पंचायतों के पंच-सरपंच व नगर परिषद के 120 पार्षदों से रूबरू होंगे सीएम

[ad_1]

इंदाैरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • सीएम इस दाैरान राज्य व केंद्र शासन की याेजनाओं के बारे में जानकारी देंगे

भाजपा की जिला इकाई 28 सितंबर काे बड़ा आयाेजन करेगी। इसमें सीएम शिवराजसिंह चाैहान भी शामिल हाेंगे। इसमें सभी 324 ग्राम पंचायताें के भाजपा से जीते पंच-सरपंच व नगर परिषद के 120 वार्डों के पार्षद शामिल हाेंगे। इसके अलावा जनपद पंचायत के 100 वार्ड तथा जिला पंचायत के 12 वार्डों के जनप्रतिनिधि भी माैजूद रहेंगे।

सीएम इस दाैरान राज्य व केंद्र शासन की याेजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही बताएंगे कि जनप्रतिनिधि गांवाें का विकास कैसे कर सकते हैं और ग्रामीण विकास के लिए काैन सी याेजनाएं चल रही हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश साेनकर ने गुरुवार को बताया, चूंकि प्रदेशभर के ग्रामीण चुनाव में इंदाैर जिले में भाजपा का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा, इसलिए हमने सीएम से कार्यक्रम में शामिल हाेने का आग्रह किया था। यह आयाेजन इसलिए अहम है, क्याेंकि अगले पांच साल इन्हें ही लाेगाें के बीच पहुंचकर समस्याएं हल करना हैं। ऐसे में उन्हें पता हाेना चाहिए कि शासन की क्या याेजनाएं और मंशा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button