भोपाल में कल 30 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती: होशंगाबाद रोड, नयापुरा, नेहरू नगर, हाउसिंग बोर्ड, विट्‌ठल नगर में 6 घंटे सप्लाई नहीं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • No Supply For 6 Hours In Hoshangabad Road, Nayapura, Nehru Nagar, Housing Board, Vitthal Nagar

भोपाल7 घंटे पहले

राजधानी भोपाल में 23 सितंबर को 30 से ज्यादा इलाकों में 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। इनमें होशंगाबाद रोड, सागर रॉयल, नयापुरा, हाउसिंग बोर्ड, विट्‌ठल नगर, जानकी नगर, जैन नगर समेत कई इलाके शामिल हैं। यहां पर बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बिजली की सप्लाई नहीं होगी। शाम को दो घंटे के लिए कुछ इलाकों में मेंटेनेंस होगा। इससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।

इन इलाकों में पड़ेगा असर
सुबह 9 से दोपहर 3 बजे के बीच होशंगाबाद रोड, सागर रॉयल, सुरेंद्र लैंडमार्क, शालीमार सेवन गार्डन, फॉरच्यून ग्लोरी, चिनार फॉरच्यून, नंनद पैलेस, डाटा कॉम, वृंदावन गार्डन, पेसीफिक व्यू, सांई हिल्स, राज हर्ष सी सेक्टर, विट्ठल नगर, एमईएस कॉलोनी, नेवरी मंदिर, संत आश्रम, रामानंद नगर, जानकी नगर, गुफा मंदिर, जैन नगर, शिवा अपार्टमेंट, नयापुरा, राजीव रोजरी, काजी वजदुल कॉलोनी, ओम शिव नगर, मुंशी प्रेम कॉलोनी, नेहरू नगर, डीआरपी लाइन, हाउसिंग बोर्ड, मुस्कान परिसर एवं आसपास का क्षेत्र। इसी तरह शाम 4 से 6 बजे के बीच वन प्रबंधक एवं आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button