शिवराज ने मोबाइल से की चुनावी सभा,VIDEO: बालाघाट में खराब मौसम ने रोकी उड़ान; छिंदवाड़ा में कहा-सांसद-विधायक नहीं दिया, पार्षद तो दे दो

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Addressed The Meeting From The Helipad, Said In Kamal Nath’s Stronghold Congress Committed The Crime Of Breaking India
भोपाल25 मिनट पहले
प्रदेश के 46 नगरीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं। इनमें पार्षदों को जिताने के लिए भाजपा-कांग्रेस दोनों दलों के नेता जोर लगा रहे हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अलग अंदाज देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने हेलीपैड से ही मोबाइल फोन के माध्यम से ही सभा को संबोधित किया। असल में, मौसम खराब होने के चलते वे सभा स्थल पर नहीं जा पाए। छिंदवाड़ा की चुनावी सभा में सीएम ने कहा- कि आपने सांसद-विधायक नहीं दिया, कम से कम पार्षद तो दे दो।
प्रदेश में पार्षदों के लिए 27 सितंबर को वोटिंग होना है। गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सभाएं कीं। सीएम ने दमुआ, सौंसर में सभाएं कीं। उन्हें बालाघाट के केंदाटोला भी जाना था। मौसम खराब होने के चलते सीएम का हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाया। इसके बाद सीएम ने हैलीपेड पर खड़े होकर मोबाइल के जरिए ही मलाजखंड और कैंदाटोला में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा शिविरों को संबोधित करना शुरू कर दिया।
सीएम बोले- भारत तोड़ने का अपराध कांग्रेस पर
छिंदवाड़ा के सौंसर में सीएम ने कहा- राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि 1947 में पं. जवाहरलाल नेहरू ने भारत तोड़ा था। कांग्रेस ने देश का विभाजन स्वीकार किया और एक हिस्सा पाकिस्तान बन गया। भारत तोड़ने का अपराध कांग्रेस के सिर पर है। इसके लिए इतिहास कभी माफ नहीं करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेसी बोल रहे हैं कि हम भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन कांग्रेस में कांग्रेस छोड़ो यात्रा चल रही है।

सौंसर में शिविर को संबोधित करते सीएम शिवराज। यहां भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसा।
नामांतरण पेंडेंसी पर अफसरों को वॉर्निंग
मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में सीएम से लोगों ने फौती नामांतरण न होने की शिकायत की। सीएम ने कलेक्टर से पूछा- यह जिम्मेदारी किस विभाग की है? इन पंचायतों के एसडीएम तहसीलदार कौन हैं? फौती नामांतरण की जवाबदारी किसकी है? इसका मतलब पटवारी फौती नामांतरण नहीं करवा रहे हैं, जिसके कारण यह दिक्कत हो रही है। एसडीएम और तहसीलदार को वार्निंग दे रहा हूं कि यह नहीं होना चाहिए। एक-एक को ढूंढो, फौती नामांतरण वाले भी ढूंढो।

सीएम ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा का दृष्टि पत्र भी जारी किया।
प्रदेश में बिना जमीन कोई नहीं रहेगा
मुख्यमंत्री ने दमुआ में जनसभा में कहा कि रहने के लिए जमीन का हर इंसान का हक है, इसलिए जो जहां मकान बना कर रह रहे हैं, उसका मकान नहीं हटाया जाएगा। ऐसे हर गरीब भाई बहन जिनके पास रहने की जमीन नहीं है, उनको पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाएंगे। प्रदेश में बिना जमीन के कोई नहीं रहेगा। हमने पैसे भेजने में कमी नहीं की। जिसने बेईमानी की है, मैं उसे नहीं छोड़ूंगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पिछले दिनों भी दमुआ में विभिन्न सड़कों की मरम्मत के लिए 12 करोड़ 60 लाख रुपए भेजे थे। आरसीसी नाली पुलिया निर्माण के लिए 1 करोड़ भेजे। मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास के लिए अलग पैसे भेजे। गरीबों के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए हमने पैसे भेजे थे, लेकिन दमुआ की कांग्रेस नगरपालिका ने केवल 400 आवास बनाए, 400 आवास वापस करने का पाप कांग्रेस ने किया।

बालाघाट के मलाजखंड में मोबाइल से सभा को संबोधित करते सीएम।
इससे पहले मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर और खुली जीप में जनता को संबोधित कर चुके हैं।
उत्तराखंड की चुनावी सभा को हेलीकॉप्टर से संबोधित किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तराखंड में चुनावी सभा को मोबाइल फोन से संबोधित किया। CM शिवराज को नैनीताल से यमुनोत्री पहुंचना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। विजिबिलिटी शून्य थी। CM दो घंटे तक इंतजार करते रहे। बाद में उन्होंने हेलिकॉप्टर के अंदर से ही सभा की। पढ़ें पूरी खबर

खंडवा में सड़क पर खड़े होकर मोबाइल पर सभा को संबोधित किया
मध्यप्रदेश में उपचुनाव का प्रचार कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नया अंदाज सामने आया है। वे सड़क पर ही खड़े होकर खंडवा में मोबाइल से वर्चुअली लोगों को संबोधित करने लगे। इस दौरान कुछ लोग भी जुट गए। सीएम मोबाइल के साथ उन्हें भी देखकर संबोधित करने लगे। पुनासा की सड़क पर खड़े शिवराज के इस अंदाज का लोगों ने हाथ उठाकर स्वागत किया और वीडियो भी बनाए। पढ़ें पूरी खबर

खंडवा में मोबाइल से वर्चुअली लोगों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान।
Source link