गुना में जिम्मेदार ही बने लापरवाह…: नगरपालिका कर्मचारी ने ट्रेंचिंग ग्राउंड की जगह बहते नाले में फेंक दिया कचरा; पढ़ें पूरा मामला

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Guna
  • The Municipal Worker Threw The Garbage In The Drain Instead Of The Trenching Ground; Read Full Story

गुना37 मिनट पहले

भारी बारिश से कॉलोनियों में कमर तक पानी भर गया।

गुना में बारिश के दौरान नगरपालिका कर्मचारियों। की लापरवाही का मामला सामने आया है। एक कर्मचारी कचरा ट्रेंचिंग ग्राउंड पर न ले जाकर बहते हुए नाले में डाल रहा है। इसका वीडियो भी सकतपुर के ग्रामीणों ने बना लिया। नपा का एक ट्रेक्टर चालक कचरा सकतपुर के नाले के बहते हुए पानी में डालता दिखाई दे रहा है। उसने हाइड्रोलिक ट्रॉली उठायी और पूरा कचरा नाले में पटक दिया। उधर सकतपुर में इस वर्ष बना तालाब फूट गया।

बता दें कि जिले में बारिश का तीसरा दौर शुरू हो गया है। बुधवार से ही जिले में बारिश का दौर जारी है। पिछले दो दिन में लगभग 4 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। बुधवार देर रात से फिर तेज बारिश शुरू हुई, जो गुरुवार सुबह तक जारी रही। सुबह 7 बजे से 10 बजे तक तेज बारिश हुई। पिछले 12 घंटे में ही लगभग 2 इंच से ज्यादा बारिश जिले में दर्ज की गई है।

नदी-नाले उफनायेगुरुवार सुबह हुई तेज बारिश से शहर के नदी-नाले उफान पर आ गए। न्यूसिटी कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी सहित कई कॉलोनियों में पानी भर गया। स्कूलों तक मे पानी घुस गया है। नानाखेड़ी मंडी गेट से गोपालपुरा की तरफ जाने वाली सड़क पर पानी पुलिया के ऊपर से बहने लगा। इससे आवागमन बंद हो गया। नानाखेड़ी इलाका बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुई है। कई जगह कच्चे घर गिरने की भी सूचनाएं सामने आई हैं।

नानाखेड़ी से गोपालपुरा तक जाने वलय सड़क पर पानी भर गया।

नानाखेड़ी से गोपालपुरा तक जाने वलय सड़क पर पानी भर गया।

बहते नाले में डाला कचरा

शहर से 7 किमी दूर सकतपुर गांव में एक नपा कर्मचारी की लापरवाही का मामला सामने आया है। शहर का ट्रेंचिंग ग्राउंड सकतपुर में ही बना हुआ है। शहर का कचरा डम्फर और ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिये ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचता है। गुरुवार सुबह हो रही बारिश के बाद इस गांव में नाला उफान पर आ गया। पुलिया के ऊपर से पानी जाने लगा। इसी दौरान नपा का एक ट्रैक्टर कचरा लेकर सकतपुर के लिए निकला। पुलिया के ऊपर से पानी जाता देख उसने बहते पानी में ही ट्रॉली से कचरा खाली कर दिया। पूरा कचरा पानी मे ही उसने गिरा दिया। इस पूरी घटना का वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया।

सकतपुर में फूटा तालाब

लगातार हो रही बारिश के कारण सकतपुर में तालाब फूट गया। कुछ महीनों पहले ही यह तालाब बना था। अभी तक इसकी सीसी भी जारी नहीं हुई थी। यह एक मामूली बारिश भी नहीं झेल सका। शुरू में पार रिसना शुरू हुई। लगातार पानी आने से एक जगह से पर फूट गयी। तालाब का पूरा पानी बह गया।

सकतपुर में बना तालाब पहली बारिश भी नहीं झेल सका।

सकतपुर में बना तालाब पहली बारिश भी नहीं झेल सका।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button