Chhattisgarh

KORBA : कोतवाली पुलिस एवं साइबर टीम की संयुक्त कार्यवाही, अवैध सट्टा के तीन अलग-अलग मामले में तीन व्यक्तियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

कोरबा,22 सितम्बर (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन पर जिले में अवैध सट्टा, जुआ, शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी तारतम्य में दिनांक 21-09-2022 को नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवम् साइबर टीम लगातार कार्यवाही करते हुए अवैध सट्टा के खिलाने वाले 3 व्यक्तियों के विरूद्ध 3 अलग-अलग मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त तीनों आरोपियों से लगभग 21000 रूपए सट्टा पट्टी के साथ 1650 रूपए नगदी रकम जप्त किया गया है। पुलिस की अवैध काम करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button