रायसेन में सेवा पखवाडा के तहत हुआ सम्मेलन: लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाएं एवं अभिभावक हुए शामिल

[ad_1]
रायसेन24 मिनट पहले
जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत रायसेन वन परिसर में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों के जिला स्तरीय सम्मेलन गुरुवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर अरविंद दुबे जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा तथा रायसेन नगर पालिका अध्यक्ष सविता जमना सेन मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटियों को समाज में सम्मान मिला है, उन्हें वरदान समझा जाने लगा है। साथ ही बेटियों की शिक्षा की राह भी आसान हुई है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में बेटी को बोझ नहीं समझा जाता बल्कि बेटी के जन्म की खुशियां मनाई जाती है।
बेटियां शिक्षित होगीं तो पूरा समाज शिक्षित होगा- नगर पालिका अध्यक्ष
कार्यक्रम में रायसेन नगर पालिका अध्यक्ष सविता जमना सेन ने उपस्थित लोगों से बेटियों को खूब पढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि जब बेटियां शिक्षित होंगी तो पूरा समाज शिक्षित होगा। बेटी पढ़ेगी तो परिवार भी पढ़ेगा और आगे बढ़ेगा।
लाड़ली लक्ष्मी योजना से बालिकाओं के प्रति सोच में आया बदलाव- कलेक्टर
कलेक्टर अरविंद दुबे ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना मप्र शासन की वह योजना है जिसने समाज में लिंगभेद को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस योजना के आने से समाज में बालिकाओं के प्रति सोच में बहुत बदलाव आया है। अब लोग बालक-बालिका में भेद नहीं करते।
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा बालिकाओं को शिक्षा और रोजगार से जोड़ने, उन्हें सशक्त, समर्थ, सक्षम और आत्म-निर्भर बनाने के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपक संकत द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना तथा आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कठपुतली के माध्यम से भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। साथ ही बालिकाओं द्वारा ताईक्वांडो तथा मार्शल आर्ट का प्रदर्शन भी किया गया।


Source link