शासकीय जमीन पर सरपंच ने बनाई अवैध बिल्डिंग: उड़ीसा के लोग चला रहे थे स्कूल, प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर किया जमींदोज, सरपंच का क्रिमिनल रिकॉर्ड

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Mandsaur
- The People Of Orissa Were Running The School, The Administration Did The Bulldozer By Running The Bulldozer, The Sarpanch’s Criminal Record
मंदसौर41 मिनट पहले
मंदसौर के खिलचिपुरा में गुरुवार सुबह जिला प्रशासन ने करवाई करते हुए दो मंजिला निजी स्कूल को जमींदोज कर दिया। स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण अवैध रूप से शासकीय जमीन किया गया था।
एसडीएम बिहारी सिंह ने बताया की शहर से सटे खिलचिपुरा गांव में एक निजी स्कूल संचालित होने की सूचना मिली थी। स्कूल उड़ीसा के कुछ लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा था। बाहरी व्यक्तियों द्वारा स्कूल का संचालन और उनकी गतिविधियों से संदेह हो रहा था। हम इसकी भी जांच कर रहें हैं।
उन्होंने बताया की सरकारी जमीन पर कोई गरीब मकान बनाकर रहे तो समझ में आता भी हैं लेकिन सरकारी जमीन पर अवैध बिल्डिंग खड़ी कर उसका उपयोग उड़ीसा के व्यक्तियों द्वारा स्कूल संचालित करवाना उसका कमर्शियल उपयोग हुआ है ।
स्कूल का संचालन भी संदेह के घेरे में, सरपंच का क्रिमिनल रिकॉर्ड
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2006–7 में जालसाजी कर गांव में पट्टे बांटे गए थे जिन्हें तात्कालिक कलेक्टर ने निरस्त कर दिए थे। इस जानकारी के बाद भी यहां कुछ माह पहले नया निर्माण किया गया था।
गांव के सरपंच इकबाल ने अपनी बहन मुमताब बी के नाम से फर्जी पट्टा बनाया, जबकि बहन अन्य गांव में रहती यह नियम विरुद्ध है। इसके बाद भी सरपंच के द्वारा बहन मुमताज के नाम पट्टा बनाकर उस पर अवैध निर्माण कर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थी।
एसडीएम बिहारी सिंह के अनुसार सरपंच के कई क्रिमिनल रिकॉर्ड है। उड़ीसा के व्यक्तियों द्वारा स्कूल संचालन करना भी संदेह के घेरे में आ रहा था हमने पता किया तो बिल्डिंग निर्माण भी शासकीय जमीन पर अवैध रूप से किया गया था, जिसे आज पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी। जमीदोज कर दिया गया हैं।

Source link