राइडर्स इन द वाइल्ड बाइक रैली को हरी झंडी: खजुराहो सहित विभिन्न पर्यटन स्थलों का करेंगें भ्रमण कर 600 KM पहुंचेंगे भोपाल

[ad_1]
छतरपुर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर जिले के खजुराहो में राइडर्स इन द वाइल्ड बाइकर रैली को हरी झंडी दिखाई गई। छतरपुर कलेक्टर ने मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित राइडर्स इन द वाइल्ड बाइकर रैली को विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूह से झंडी दिखाकर रवाना किया। देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए में 32 स्पोर्ट्स बाइक सवारों ने हिस्सा लिया। बता दें कि यह रैली खजुराहो से शुरू होकर 600 कि.मी. की दूरी तय करते हुए विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण करके 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे पर भोपाल पहुंचेगी।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us