सीएम के हेलीपेड के लिए पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी: गुरूवार को पहुंचेंगे छिंदवाड़ा, सौंसर में हेलीपेड बनाने काट डाले हरे-भरे पेड़, दमुआ और सौंसर में करेंगे रोड शो

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Chhindwara Will Reach On Thursday, Green Trees Will Be Cut Down To Make Helipad In Saunsar, Road Shows Will Be Held In Damua And Saunsar
छिंदवाड़ा5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी आमसभा करने छिंदवाड़ा आ रहे है ऐसे में उनके आगमन को लेकर सौंसर में हेली पेड बनाने के लिए कालेज ग्राउंउ के आसपास हरे भरे पेड़ों को काट दिया गया जिसकी शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता दिनकर पातुरकर ने एसडीएम से की है। बता दे कि सौंसर में सीएम चुनावी रोड करने वाले है जिसके चलते वे विशेष हेलीकाप्टर से सौंसर पहुंचेंगे, जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने सीएम का हेलीपेड शासकीय कालेज ग्राउंड में बनाया है जहां चारों ओर लगे पुराने पेड़ों को काटा गया जिसकों लेकर अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे है।

दमुआ, सौंसर में करेंगे रोड शो
27 सितंबर को होने जा रहे निकाय चुनाव को लेकर गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा पहुंचेंगे यहां वे दमुआ और सौंसर में अपनी चुनावी सभा लेकर भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनता से आशिर्वाद मांगेंगे। गौर किया जाए तो एक दिन पहले ही सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे है और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करना शुरू कर दिया है, दो दिन पर पूर्व सीएम कमलनाथ भी छिंदवाड़ा आने वाले है ऐसे में सीएम का दौरा काफी मायने में भाजपा के लिए खास माना जा रहा है। वहीं सीएम के दौरे को लेकर भाजपा संगठन के द्वारा विशेष तैयारी की गई है।

ऐसा है दौरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विशेष हेलीकाप्टर से दोपहर 11 बजकर 55 मिनट पर विशेष हेलीकाप्टर से दमुआ पहुंचेंगे जहां चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां से 12 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर दोपहर 1 बजे सौंसर पहुंचेंगे, वहीं यहां से रामाकोना में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे, 2 बजे सौंसर में रोड शो करेंगे, इसके उपरांत 2 बजकर 35 मिनट पर मलाजखंड के लिए रवाना होंगे।
Source link