कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्या: मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के शिविर में अचानक पहुंचे नर्मदापुरम कलेक्टर

[ad_1]

नर्मदापुरमएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह बुधवार को सोहागपुर ब्लॉक के गांवों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर की व्यवस्था देखी। सबसे पहले कलेक्टर ग्राम पंचायत नगतरा पहुंचे। शिविर में कलेक्टर ने एक-एक ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याएं जानी। कलेक्टर को अपने बीच पाकर ग्रामीण प्रसन्न दिखाई दिए। महिलाओं ने सामूहिक रूप से कहा साहब पेयजल व्यवस्था ठीक नहीं है।

कलेक्टर ने पीएचई के कार्यपालन यंत्री को तुरंत बंद पड़े ट्यूबवेल में मोटर डालकर पानी सप्लाई करने और मशीन से नया बोर किया जाने के निर्देश दिए। बुजुर्ग महिला प्रेमा बाई ने कहा कि उनका पुत्र मानसिक रूप से दिव्यांग हैं, लेकिन प्रमाण पत्र नहीं होने कारण योजनाओं का लाभ नहीं मिला रहा हैं। कलेक्टर ने दिव्यांग पुत्र की डीडीआरसी से जांच कर मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए जाने और योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर सिंह ने ग्राम पंचायत किशनपुर और रेवा बनखेड़ी में भी शिविरों का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याएं जानी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सोहागपुर अखिल राठौर, जनपद सीईओ श्रीराम सोनी, नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अनुपस्थित रहने पर सहायक यंत्री को नोटिस

ग्राम नगतरा में शिविर के प्रभारी एवं सहायक यंत्री जल संसाधन अजय सिंह समय पर शिविर में अनुपस्थित रहे। इस पर कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा शिविर प्रभारी को निर्देशित कि अभियान के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीधे कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button