साहब मुझे मेरी पत्नी से बचाओ: एसपी से कहा- मैं 25 साल से हूं परेशान, रोज गालियां और पिटाई खाकर तंग आ चुका हूं

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Damoh
- Told The SP I Have Been Upset For 25 Years, I Am Fed Up With Abuse And Beating Every Day
दमोह12 मिनट पहले
दमोह शहर के सीताबावड़ी क्षेत्र में रहने वाला एक पति अपनी पत्नी की मारपीट से परेशान हैं। उसने एसपी से कहा कि 25 साल से गालियां और पिटाई खाकर तंग आ चुका हूं। बुधवार को उसने एसपी से पत्नी की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पति कलू राठौर ने कहा कि 25 साल पहले उसकी पत्नी दशोदा के पहले पति की मौत हो गई थी। उसके बाद मैंने उससे शादी की थी। शादी को इतने साल हो गए, लेकिन मेरी पत्नी आज भी झगड़ती है। मेरी तीन बेटियां और दो बेटे हैं, जिसमें से तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। अब मेरी पत्नी मुझे गालियां देती है और मेरे साथ रोज मारपीट करती है। मैं काफी परेशान हूं।
एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
मंगलवार को भी मेरी पत्नी ने बेटों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की है, इसलिए मैं एसपी से शिकायत करने आया हूं। एसपी डीआर तेनीवार ने पति का आवेदन ले लिया है और कोतवाली पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Source link