बड़वानी में लंपी वायरस को लेकर अलर्ट: पशुपालन अधिकारी ने बताए वायरस के बचाव व रोकथाम के उपाय, विकासखंड के हिसाब से हेल्पलाइन नंबर जारी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Barwani
  • Animal Husbandry Officer Told About The Measures For Prevention And Protection Of Animals From Lumpy Virus, Control Room Was Set Up In The District For The Information Of Livestock Owners.

बड़वानीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

लंपी त्वचा रोग पशुओं में तेजी से फैलने वाला विषाणु जनित रोग है जो लंपी वायरस से होता है। संक्रमित पशुओं के शरीर पर परजीवी कीट, किलनी, मच्छर, मक्खियों से तथा दूषित जल, दूषित भोजन एवं लार के संपर्क से यह रोग तेजी से अन्य पशुओं में फैल रहा है। बड़वानी जिले के उप संचालक पशुपालन डॉ एलएस बघेल ने लंपी त्वचा रोग के प्रमुख लक्षण व बचाव तथा रोकथाम के उपाय बताए है जो इस प्रकार है।

लंपी त्वचा रोग के प्रमुख लक्षण

संक्रमित पशु को हल्का बुखार होना, मुंह से अत्यधिक लार और आंखों व नाक से पानी बहना। पशुओं में लिंफ नोड्स तथा पैरो में सूजन। दुग्ध उत्पादन में गिरावट। गर्भित पशुओं में गर्भपात व कभी-कभी पशु की मृत्यु होना।पशु के शरी पर त्वचा में बड़ी संख्या में 2 से 5 सेंटीमीटर आकार की कठोर गठाने बन जाना।

रोकथाम व बचाव के उपाय

संक्रमित पशु/पशुओं के झुण्ड को स्वस्थ्य पशुओं से अलग रखना। कीटनाशक और विषाणुनाशक से पशुओं के परजीवी कीट, किल्ली, मक्खी और मच्छर आदि को नष्ट करना। पशुओं के आवास बाडे़ की साफ-सफाई रखना। संक्रमित क्षेत्र से अन्य क्षेत्रों में पशुओं के आवागमन को रोका जाना। रोग के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत पशु चिकित्सक से उपचार कराना। क्षेत्र में बीमारी का प्रकोप थमने तक पशुओं के बाजार मेले आयोजन तथा पशुओं के क्रय-विक्रय को रोकना। स्वस्थ्य पशुओं का टीकाकरण कराना।

लंपी वायरस की रोकथाम के लिए जिले में कंट्रोल रूम स्थापित

उप संचालक पशुपालन डॉ. एलएस बघेल से प्राप्त जानकारी अनुसार लंपी वायरस की रोकथाम के लिए जिले में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसके नोडल अधिकारी डॉ. अनिता बघेल को नियुक्त किया गया है। लंपी वायरस की जानकारी के लिए नोडल अधिकारी के डॉ अनिता बघेल के मोबाईल नंबर 8878332119 पर या पशुपालन विभाग के उप संचालक डॉ. एलएस बघेल के मोबाइल नंबर 9893916574 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर भी बीमारी होने पर या किसी प्रकार की जानकारी के लिए भी कंट्रोल रूम बनाया गया है।

  • विकासखण्ड बड़वानी के लिए डॉ. एसके गुप्ता मोबाईल नंबर 9826839832 पर,
  • विकासखण्ड राजपुर के लिए डॉ. अमरसिंग बिलगांवे के मोबाईल नंबर 9754231499 पर,
  • विकासखण्ड पाटी के लिए डॉ. प्रवीण जमरा के मोबाईल नंबर 9977084821 पर,
  • विकासखण्ड सेंधवा के लिए डॉ. विशाल साधव के मोबाईल नंबर 7987217793 पर,
  • विकासखण्ड पानसेमल के लिए डॉ. शिवजी किराड़े को मोबाईल नंबर 9589535096 पर,
  • विकासखण्ड ठीकरी के लिए डॉ. ऋषिकेश पंवार के मोबाईल नंबर 7828151032 पर
  • विकासखण्ड निवाली के लिए डॉ. इंदरसिंह दोहरे के मोबाईल नंबर 7879985422 पर संपर्क किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button