कलेक्टर, नपा अध्यक्ष ने किया निरीक्षण: अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश, झाड़ू लगाकर स्वच्छता का दिया संदेश

[ad_1]

राजगढ़ (भोपाल)24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजगढ़ में जगह जगह हो रहा अतिक्रमण लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। फिर चाहे बात बस स्टैंड की हो या चौराहों की या मेन मार्केट की, अतिक्रमण के कारण लोग अपने वाहन जहां भी खड़े करते हैं वहां जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में इस परेशानी से निजात पाने के लिए कलेक्टर दीक्षित व नपा अध्यक्ष विनोद साहू शहर का निरीक्षण करने निकले। जिसमें बस स्टैंड पर स्थित ऑटो व कई वाहन इधर उधर खड़े वाहनों को व्यवस्थित खड़ा कराने के निर्देश यातायात पुलिस को दिए।

वही ऑटो गैरेज की दुकानों के सामने खड़े वाहनों को व्यवस्थित कराने सहित किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दुकानदारों को दिए गए। उन्होंने कहा कि यह नगर आपका अपना नगर है इसकी स्वच्छता और यातायात व्यवस्था आप पर निर्भर करती हैं।आप चाहे तो व्यवस्था इंदौर शहर की तर्ज पर भी हो सकती है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए स्वच्छता वा यातायात व्यवस्था में सहयोग करने की अपील भी की।

झाड़ू लगा कर दिया स्वच्छता का संदेश

स्वच्छ मध्य प्रदेश अभियान के तहत राजगढ़ विधायक बापु सिंह तंवर नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू युवा मोर्चा अध्यक्ष केपी पवार, राजेश खरे, प्रवीण मिश्रा संदीप कटारिया सहित कई जनप्रतिनिधियों ने चौराहों पर खुद झाड़ू उठाकर सफाई कर्मियों के साथ सफाई की। और संदेश दिया कि कचरे को इधर उधर ना फेंकते हुए व्यवस्थित स्थान पर ही डाले इसी के साथ नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर नगर पालिका सीआईएमओ बीड़ी कतरोलिया सहित नगर पालिका स्टाफ वा सफाई कर्मी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button