जमीन खरीदी को लेकर 70 लाख की धोखाधड़ी: पौने 2 बीघा जमीन के रुपए लिए- नहीं करवाई रजिस्ट्री, प्रॉपर्टी ब्रोकर के खिलाफ केस दर्ज

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- For Quarter To 2 Bighas Of Land Registry Not Done, Case Filed Against Property Broker
धारएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

धार के लेबड के पास बग्गड में 60 हजार स्क्वायर फीट यानी सवा पौने 2 बीघा जमीन बताकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया हैं। पीड़ित पिछले 7 सालों से जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए परेशान हो रहा है। लेकिन आरोपी प्रापॅटी ब्रोकर रुपए लेने के बावजूद जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवा रहा है। ऐसे में पीड़ित ने पीथमपुर के सेक्टर एक थाने पर कार्रवाई को लेकर आवेदन सौंपा। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की है। जिसमें पीड़ित ने जमीन खरीदने को लेकर हुए एग्रीमेंट की कॉपी, बैंक ट्रांजेक्शन की डिटेल सहित अन्य दस्तावेज सौंपे है। इसी को आधार बनाते हुए पुलिस ने कॉलोनाइजर संजय माहेश्वरी निवासी घाटाबिल्लौद के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दरअसल पीड़ित उद्योगपति मनोहर सिंह सोहल को अपना एक नया प्लांट शुरु करना था। जिसको लेकर प्रॉपर्टी ब्रोकर संजय माहेश्वरी से मुलाकात हुई। आरोपी ने बग्गड में एक जमीन बताई, यहां पर आयशर मोटर्स के पास करीब 60 हजार स्क्वायर फीट की जमीन खरीदने को लेकर उद्योगपति व आरोपी के बीच सहमति बनी। जिसमें करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपए में जमीन का सौदा 16 फरवरी 2016 को तय हुआ। इस जमीन को लेकर 165-बी की परमिशन को लेकर आरोपी ने आवेदन किया। लेकिन दो सालों तक परमिशन नहीं मिली, ऐसे में उद्योगपति अपना प्लांट शुरु नहीं कर पाए व प्रोजेक्ट उनके हाथ से चला गया। जिसके बाद पीड़ित मनोहर सिंह ने आरोपी से जमीन की रजिस्ट्री करवाने की बात कही, 70 लाख रुपए वापस मांगे।
इसके बाद से प्रॉपर्टी ब्रोकर ने विवाद करना शुरु कर दिया व रुपए नहीं लौटाए है। इसी बीच उद्योगपति को जानकारी लगी कि आरोपी उक्त जमीन को रतलाम के किसी व्यक्ति को जमीन बेचने की तैयारी में हैं, जिसपर उद्योगपति ने कलेक्टर से लेकर एसपी को कार्रवाई के लिए आवेदन सौंपा। जिसके आधार पर पीथमपुर सेक्टर एक पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। टीआई लोकेशसिंह भदौरिया के अनुसार पीडित ने थाने पर आवेदन सौंपा था, जिसमें जमीन को लेकर करीब 70 लाख रुपए दूसरे पक्ष को दिए थे। किंतु रजिस्ट्री नहीं करवाई हैं, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Source link