रायसेन में जिला पंचायत की सामान्य सभा की पहली बैठक: अध्यक्ष यशवंत मीणा ने कहा- ग्रामीण क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं, ग्रामीणों के कल्याण के लिए करना है काम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Raisen
  • President Yashwant Meena Said Immense Possibilities Of Development In The Rural Area, Work Has To Be Done For The Welfare Of The Villagers

रायसेन28 मिनट पहले

जिला पंचायत की सामान्य सभा की पहली बैठक का आयोजन हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए संभावनाएं बहुत हैं, हम सभी को मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों के चहुंमुखी विकास और ग्रामीणों के कल्याण के लिए काम करना है।

उन्होंने कहा कि जनता ने हम सभी पर विश्वास जताते हुए यह मौका दिया है। ग्रामीणों के जीवन में विकास की गंगा बहाकर हमें उनके विश्वास पर खरा उतरना है। प्रशासनिक अधिकारी शासन की योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाएं। इस अवसर पर जिला पंचायत के प्रभारी सीइओ एलके खरे ने सभी अधिकारियों को जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों के मुद्दों और बताए जा रहे कामों को समय सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिए।

सदस्यों ने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को रखा
बैठक में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, आजीविका मिशन ग्रामीण सहित ग्रामीण विकास विभाग और सामाजिक न्याय विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। सदस्यों ने अपने-अपने विचार और अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को रखा।

यह लोग रहे मौजूद
नवगठित जिला पंचायत की सामान्य सभा की पहली बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सभी जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष और सांसद और विधायक प्रतिनिधि शामिल हुए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button