तस्कार पंकज कुमावत को इंदौर सेंट्रल जेल भेजा: जावद उपजेल में 11 जुलाई से था बंद, बर्खास्त की कार्रवाई भी हुई

[ad_1]

नीमच38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कुख्यात तस्कर जयकुमार उर्फ बाबू सिंधी का साथी पंकज पिता दयाराम कुमावत को जावद उपजेल से मंगलवार को सेंट्रल जेल इंदौर भेज दिया गया है। इस दौरान निलंबित आरक्षक पंकज कुमावत को देवास एसपी ने बर्खाश्त भी कर दिया था।

जावद जेल में बार-बार लोग मिलने आ रहे थे, जावद जेल में रहते हुए वह नेटवर्क संचालित किए जाने की शिकायत जेल मुख्यालय को हुई थी, जिस पर जेल ट्रांसफर की कार्रवाई हुई है।

जेल मुख्यालय द्वारा 14 सितंबर 2022 को जेल स्थानांतरण का आदेश जारी हुआ था। पुलिस सुरक्षा बल मिलने पर मंगलवार को उसे जावद जेल से इंदौर सेंट्रल जेल के लिए रवाना कर दिया है। जावद जेल में आरोपी पंकज कुमावत 11 जुलाई से बंद था।

वह पुलिस विभाग देवास में कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के पकडाने के बाद से ही 29 अगस्त 2021 से लगातार गैर हाजिर चल रहा था। देवास एसपी ने कई बार नोटिस जारी किया, लेकिन वह गैर हाजिर रहा। पिछले माह 21 अगस्त को पंकज को पुलिस सेवा से बर्खाश्त कर दिया था।

आरोपी पंकज कुमावत को एक पूर्व आरक्षक बार-बार जेल में मिलने पहुंचा

पुलिस विभाग से बर्खाश्त आरक्षक और पंकज कुमावत की नजदीकी सामने आई है। पूर्व आरक्षक और पंकज के बीच क्या कनेक्शन है, क्या मादक पदार्थों की तस्करी में भी पूर्व आरक्षक लिप्त् है, इस मामले की जांच सीबीएन कर रहीं है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button