BSNL ने दी अच्छी सौगात: सिंगरौली जिले के 33 नेटवर्क विहीन गांवों को 4G कनेक्टिविटी देगा BSNL

[ad_1]

सिंगरौली12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिंगरौली जिले के नेटवर्कविहीन गांवों में अब मोबाइल से बात करना आसान होगा। क्योंकि अब अब जिले के 33 नेटवर्कविहीन गाँवो में 4G कनेक्टिविटी की सेवा देने जा रहा है । इसके लिये सर्वे का काम कम्पलीट हो चुका है । अब जल्द ही 33 गाँवो में 4G की सेवा चालू हो जाएगी।

इस गांव में लगेंगे BSNL के 4G टावर

सिंगरौली जिले के 33 गांवों को प्रथम चरण में लिया गया है। इसमें सबसे ज्यादा चितरंगी और फिर देवसर के गांव शामिल हैं। इसके अलावा माड़ा, सिंगरौली व सरई तहसील के भी नेटवर्कविहीन गांवों को लिया गया है। इसी प्रकार माड़ा तहसील के महदेवा टोला में, सरई तहसील के करमा टोला, लदबई व मदरईच में टॉवर लगाया जाएगा।

चितरंगी के अमसी, बगदा, भितरी, बोदरहवा, डेर, घुमाडांड, दुरदुरा, घोदर, गिदउहा, गुलरिहा, खैरछन, माझीगांव, मोहगढ़ी, नैकहवा, पिपरवा टोला, रेडी, सुधा शामिल है। जबकि देवसर तहसील के भलुही टोला, भटौला, बिरछी, चौराडांड, खैराखूटा व परमा में फोरजी नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए टॉवर लगाए जाएंगे।

4जी नेटवर्क के लिए सिंगरौली तहसील के चूडचुड़िया, देवरी कला, गुंघवा, करकोटा, मुड़वनिया टोला व पलहवा गांव में टावर लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। सर्वे कार्य अभी एक दिन पहले पूरा किया गया है।

सिंगरौली में चितरंगी तक मिलेगा नेटवर्क

वर्तमान में चितरंगी सहित दूरस्थ अंचल के एक बड़े इलाके में मोबाइल नेटवर्क नहीं है। चितरंगी व देवसर तहसील के कई गांवों में आज भी मोबाइल सेवा नहीं है। चुनाव के दौरान भी इन गांवों को नेटवर्क के मामले में शैडो एरिया में शामिल कर समानान्तर व्यवस्था करनी पड़ती है, लेकिन बीएसएनएल की इस पहल के बाद चितरंगी व देवसर के दूरस्थ गांवों में निर्बाध मोबाइल नेटवर्क मिलेगा। वहीं शैडो एरिया भी खत्म हो जाएंगे।

वहीं आरपी साहू, एसडीओ बीएसएनएल सिंगरौली ने बताया कि 4जी नेटवर्क की सुविधा देने के लिए नेटवर्क विहीन गांवों को चिह्नित किया गया है। अब गांवों में टॉवर लगाने के लिए जमीन मुहैया कराने सहित अन्य व्यवस्था को लेकर कार्य शुरू किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button