मांगों काे पूरा करने के लिए ज्ञापन सौंपा: मांगें पूरी नहीं हाेने पर अतिथि प्राेफेसर 7 दिन की हड़ताल पर

[ad_1]
हरदा38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

काॅलेज प्राचार्य को 10 सूत्रीय मांगों काे पूरा करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
पॉलीटेक्निक काॅलेज के अतिथि प्राेफेसराें ने मंगलवार को काॅलेज प्राचार्य को अपनी 10 सूत्रीय मांगों काे पूरा करने के लिए मंगलवार काे ज्ञापन सौंपा। कई समय से मांगें पूरी करने के लिए आवेदन देने के बाद भी मांगे पूरी नहीं हाेने पर प्राेफेसराें ने सात दिनों की हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। अतिथि प्राेफेसर ने बताया कि काॅलेज द्वारा हमारे साथ सौतेला व्यवहार लंबे समय से हाेता आरहा है। हमारी मांगों काे लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासन को ज्ञापन भी साैंप चुके हैं, लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई।
मांगें पूरी नहीं हाेने पर सात दिनों तक की हड़ताल पर जाने का फैसला लिया। पॉलीटेक्निक अतिथि व्याख्याता संघ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पस्टारिया ने बताया कि मध्यप्रदेश में तकनीकी शिक्षा विभाग को छोड़कर अन्य विभागों के अतिथियों को फिक्स मानदेय एवं नियमित किया जा रहा है। 18 जनवरी को कैबिनेट में पास प्रस्ताव के अनुसार फिक्स मानदेय 30 हजार रुपए प्रतिमाह अतिथि विद्धानों को दिया जाना है।
वहीं नियमितीकरण किया जाए। पॉलीटेक्निक टीकमगढ़ अतिथि व्याख्याता संजय रजक , विकास साहू सहित अन्य कॉलेजों में प्राचार्यो द्वारा किए जा रहे आर्थिक शोषण की जांच कर न्यायिक कार्रवाई की मांग की। समय-समय पर अन्य विभागों ने उनके अधीन कार्यरत कर्मचारियों और अतिथियों के संशोधन कर,समीक्षा कर आदेश जारी किए हैं,लेकिन तकनीकी शिक्षा विभाग के साथ सौतेला व्यवहार हाे रहा है। उच्च शिक्षा विभाग,आईटीआई के अतिथि विद्वानों एवं अन्य को लॉकडाउन मानदेय का भुगतान किया गया। लेकिन तकनीकी शिक्षा विभाग के पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग के अतिथि विद्वानों को इससे वंचित रखा गया।
Source link