काम में लापरवाही: खड़कोद सचिव को हटाया, कलेक्टर ने की कार्रवाई

[ad_1]

बुरहानपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कार्य में लेटलफीती और लापरवाही बरतनेे पर ग्राम पंचायत खड़कोद सचिव दिलीप पवार को प्रभार से हटाया है। पवार को ग्राम पंचायत बिरोदा सचिव का कार्य दायित्व दिया है और ग्राम पंचायत सचिव अड़गांव गोपाल नायके को खड़कोद सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौपा है। यह कार्रवाई कलेक्टर प्रवीण सिंह ने पंचायतों के निरीक्षण के दौरान दिए।

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत सर्वे कार्यो की मॉनीटरिंग करने कलेक्टर प्रवीण सिंह ग्रामीणों के बीच पहुँचे। उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान नाराजगी जाहिर करते हुए खड़कोद रोजगार सहायक को चेतावनी दी की सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण करें। बोदरली सचिव एवं रोजगार सहायक का एक-एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। वहीं खड़कोद, दर्यापुर, डोंगरगांव ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक एवं सचिवों और बोदरली जनशिक्षक आशोक बारी, सचिव किशोर महाजन को भी नोटिस दिए है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button