नर्मदापुरम में रेत माफिया बेखौफ: चोरी की रेत भर परिवहन करते चार ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े, केसला में मुरम खोदते मिली पोकलेन

[ad_1]

नर्मदापुरम6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नर्मदापुरम में मंगलवार को खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन करते चार ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा। तवा नदी की मगरिया खदान से दिनहाड़े रेत भरकर लाया जा रहा था। नायब तहसीलदार प्रमोद उइके, खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान की टीम ने घानाबड़ के पास से बगैर नंबर के चारों ट्रेक्टर–ट्रॉली को रोक लिया। टीम को देख ड्राइवर ट्रेक्टर छोड़कर वहां से भाग गए। खदान से मेनरोड तक लाने में ट्रेक्टर-ट्रॉली लाने में खनिज विभाग के पसीने छूट गए। 3 घंटे की मशक्कत के बाद रेत से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली मंडी परिसर में खड़े कराया गया। इधर केसला में भी नायब तहसीलदार दीप्ति चौधरी व खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार ने कास्दा खुर्द में मुरम खनन करते पोकलेन मशीन को पकड़ा। पोकलेन मशीन के ड्राइवर रोहित सिंह ने बताया कि फोरलेन निर्माण में मुरम उपयोग हो रही थी। दो दिनों से खुदाई की जा रही थी। पोकलेन मशीन नर्मदापुरम के गोपीचंद जाट की बताई जा रही। जिससे राजस्व टीम ने केसला थाने में खड़े कराया। नायब तहसीलदार दीप्ति चौधरी ने बताया पोकलेन मशीन को जप्त कर लिया है। केस कलेक्टर कोर्ट में पेश करेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button