कबाड़ की दुकान पर सरकारी किताबों का जखीरा: शिक्षक पर किताबे बेचने का आरोप, कबाड़ की दुकान सील

[ad_1]

15 मिनट पहले

उज्जैन शहर के थाना जीवाजीगंज क्षेत्र अंतर्गत चंद का कुआ समीप एक कबाड़ की दुकान में सरकारी स्कूल की किताबे मिलने के बाद कबाड़ की दुकान पर हंगामा मच गया। बोरों में पैक कर रखी गई किताबों को देखा तो हर कोई हैरान था। दरअसल किताबें जारी सत्र 2022-23 की थी। किताबें सहित स्कूलों के सरकारी रिकॉर्ड और बच्चो को सिखाने वाला कैलंडरों और आंगनवाड़ी के दस्तावेज को भी कबाड़ में बेच दिया गया। पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा ने कबाड़ की दुकान सील कर कॉपी किताबों को जब्ती में लिया है।

मासूम छात्रों की हक़ की किताबें और शासन की योजनाओं को शिक्षक किस तरह पलीता लगा रहा है इसका एक बड़ा उदाहरण मंगलवार उस समय देखने को मिला जिसमे कबाड़ की दुकान से लाखों रुपए की किताबें मिली वो भी जारी सत्र की 2022 -23 की । दरअसल शहर में भाजपाई पार्षद रजत मेहता और गब्बर भाटी को सूचना मिली थी कि कबाड़ की दुकान में किताबों का जखीरा आया है। जो इसी सत्र का है, और कबाड़ी शाकिर हुसैन द्वारा लाखों रु की किताबों को 6000 में खरीदा गया है, जिसको गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंचे 2 पार्षदों ने देखा तो हजारों किताबे रद्दी में मिली। कबाड़ी ने बताया की उसने महिदपुर के एक शिक्षक से खरीदी है।

कबाड़ी की दुकान सील

किताबें मिलने के बाद मामले में जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा को बुलाया गया उन्होंने किताबें देख कर कहा की कबाड़ की दुकान को सील कर पंचनामा बनाकर मामले की जांच पश्चात दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। आंगनवाड़ी के रजिस्टर भी मिले है। रिकॉर्ड में देख शिक्षक देवेंद्र सिंह देवड़ा का नाम सामने आ रहा है।

शिक्षक ने कबूली बेचने की बात

मौके पर मौजूद पार्षद गब्बर भाटी ने मामले में कबाड़ वाले से शिक्षक का नंबर लेकर जब बात की उसने पहले किताब बेचने की बात कबुली फिर कहा की बारिश में भीग गई थी इसलिए बेच दी। दरअसल मिली जानकारी के अनुसार बरामद किताबें व रिकॉर्ड जिले के महिदपुर, घट्टिया, नागदा उन्हेल क्षेत्र के शासकीय स्कूलों की बताई जा रही है। पार्षदों का दावा है कि इन्हीं जगहों से किताबें शासकीय स्कूल के रिकॉर्ड अटाले में बेचे गए, अब पूरे मामले को जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान में लिया है और दोषियों के विरुद्ध जांच के बाद कठोर कार्रवाई की बात भी कही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button