शासकीय भूमि पर चली प्रशासन की जेसीबी: परसवाड़ा में बस स्टेंड से हटाया गया अतिक्रमण, मुक्त कराई गई 67 लाख की जमीन

[ad_1]
बालाघाट30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

परसवाड़ा बस स्टेंड में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए कॉम्प्लेक्स, दुकानों व टीन शेड को जेसीबी मशीन से सख्ती से तोड़ा गया और 67 लाख रुपए से अधिक मूल्य की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।
परसवाड़ा तहसीलदार भगवान कुमरे ने बताया कि आज दिनांक 20 सितंबर 2022 को बस स्टैंड परसवाड़ा में खसरा नंबर 208 के 49 में से 41 डिसमिल भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जिसमें 16 लोगों को पूर्व सूचना देकर 2100 वर्ग फीट भूमि में निर्मित कॉम्प्लेक्स अन्य 36 डिसमिल में बनाई गई दुकानों के टीन शेड को जेसीबी मशीन से तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया।
इस अतिक्रमित भूमि की अनुमानित बाजार कीमत 67 लाख 24 हजार 458 रुपए है। आज की इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम बैहर तन्मय वशिष्ट शर्मा, तहसीलदार परसवाड़ा, नायब तहसीलदार उकवा, सीईओ जनपद परसवाड़ा जयदेव शर्मा, थाना प्रभारी परसवाड़ा व चांगोटोला और राजस्व निरीक्षक परसवाड़ा, उकवा, मझगांव, समस्त राजस्व अमला, जनपद पंचायत का दल व पुलिस बल उपस्थित रहा। परसवाड़ा की जनता प्रशासन की इस कार्रवाई से बहुत खुश है।

Source link