महिला अभिभाषक से मारपीट का मामला: 5 माह बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई, अभिभाषक संघ ने उठाई मांग

[ad_1]

शाजापुर (उज्जैन)17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महिला अभिभाषक के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट करने वाले आरोपी की पांच माह बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली संदेहास्पद नजर आ रही है। पुलिस पर आरोपी के साथ हमदर्दी करने का आरोप लगाते हुए अभिभाषक संघ ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।

शाजापुर अभिभाषक संघ के बैनर तले अभिभाषक पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के पास पहुंचे और यहां ज्ञापन सौंपकर बताया कि 21 अप्रैल 2022 को ग्राम दिल्लौद में रहने वाली महिला अभिभाषक के साथ गांव के ही आरोपी महेंद्र सिंह सेंधव ने छेड़छाड़ की थी और विरोध करने पर प्राण घातक हमला किया था। उक्त घटना में घायल महिला अभिभाषक 25 दिनों तक उपचाररत रहीं, लेकिन इस घटना के पांच माह हो जाने पर भी लालघाटी पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन में आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी को अग्रिम जमानत का लाभ पहुंचाने के लिए सहयोग कर रही है।

गांव में खुलेआम घूम रहा आरोपी

उल्लेखनीय है कि अभिभाषक संघ शाजापुर की नियमित सदस्य महिला अभिभाषक के साथ अप्रैल माह में ग्राम दिल्लौद के रहने वाले आरोपी महेंद्रसिंह पिता रामसिंह सेंधव ने छेड़छाड़ करते हुए प्राण घातक हमला किया था। घटना को लेकर भी लालघाटी पुलिस द्वारा सही कार्रवाई नही की गई थी और पीड़िता अभिभाषक को न्याय दिलाने के लिए उनकी दो बहनों को रात के समय कलेक्टर निवास के बाहर धरना आंदोलन करना पड़ा था। इसके बाद अभिभाषक संघ ने भी ज्ञापन सौंपा था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर प्रकरण दर्ज किया था। लेकिन विडंबना यह है कि पांच माह बाद भी पुलिस अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

अभिभाषकों का आरोप है कि आरोपी गांव में बेखौफ होकर खुलेआम घूम रहा है, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। ज्ञापन देते समय अभिभाषक संघ अध्यक्ष कमलकिशोर श्रीवास्तव, मदनसिंह चौहान, मनीष शर्मा, निलेश पांडे, प्रशांत चौहान, अखिलेश कुमार रजक, सईद पठान बेरछा, जावेद पठान बेरछा सहित अभिभाषक मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button