ठेकेदारों को न दें रेत उत्खनन का ठेका: AIMIM की मांग – रेत की कमी- प्रशासन खुद संचालन करें, युवाओं की बेरोजगारी दूर करें

[ad_1]
बुरहानपुर3 मिनट पहले
बुरहानपुर में लंबे समय से रेत का परिवहन लीगल तरीके से बंद है, जबकि अवैध तरीके से रेत का उत्खनन परिवहन हो रहा है। अब नदी- नालों में जलस्तर बढ़ जाने के कारण जिला प्रशासन ने रेत उत्खनन पर रोक लगा रखी है। वहीं इसे लेकर AIMIM ने सीएम के नाम डिप्टी कलेक्टर दीपक सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई कि राज्य सरकार ठेकेदारों को रेत उत्खनन, परिवहन का ठेका न दें, बल्कि इसका संचालन खुद प्रशासन करें।
अधिवक्ता जहीर उद्दीन ने कहा – रेत खदानों के ठेके नहीं हुए हैं, जिसके कारण इससे जुड़े हजारों युवा, ठेकेदार बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। लोगों की समस्या को देखते हुए एआईएमआईएम ने एक ज्ञापन एसडीएम दीपक चौहान को सौंपा।
पीएम आवास योजना के काम बंद पड़े
रेत के ठेके न होने से प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के काम बंद पड़े हुए हैं। जो लोग मकान बना रहे हैं, वह अधूरे मकानों में रह रहे हैं। एआईएमआईएम ने मांग की है कि प्रशासन इस ओर ध्यान दें। एसडीएम दीपक चौहान ने राज्य सरकार को ज्ञापन भेज दिया जाएगा।
Source link