Chhattisgarh
विधायक गुलाब कमरों का नया अंदाज ? युवक के साथ मिलकर किया जमकर डांस, देखें VIDEO
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। CG VIDEO : जिले क ग्राम पटपरटोला में भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरों (MLA Gulab Kamro ) एक नए अंदाज में नजर आ रहे है, दरअसल विधायक कमरों के जनसंपर्क के दौरान एक युवक वहां जमकर नाच रहा था, जिसके बाद युवक को डांस करते हुए देख विधायक कमरों खुद को रोक नहीं पाए और हाथ में माइक लेकर गाना गाते हुए नाच रहे युवक के साथ जमकर नाचने लगे। विधायक का अनोखा अंदाज देखकर ग्रामीण ताली बजाते रहे। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Follow Us