National

कलयुगी की बहू ने सास के हाथ की खाई उंगली संपत्ति हड़पना चाहती है बहू

शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के चंदोरिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में बहू ने अपनी चचेरी सास के हाथ की एक उंगली काट दी। चचेरी सास की शिकायत पर मायापुर थाने में बहु सहित भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

जिला अस्पताल में भर्ती 42 वर्षीय भाना बाई पत्नी सरवन लोधी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी जमीन को उसके जेठ का लड़का हरवीर लोधी हड़पना चाहता है इसी बात को लेकर कई वर्षों से वह झगड़ते रहता है बीते रोज हरवीर और उसकी पत्नी सविता ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। इसी दौरान उसकी बहू सविता ने हंसिया से उसकी हाथ की एक उंगली काट दी।

भाना बाई ने बताया कि उसके बेटा पैदा नहीं हुआ था उसके यहां सिर्फ एक बेटी पैदा हुई थी उसकी भी शादी कर दी गई उसके अब दो बेटे हैं। बेटा ना होने के कारण उसका भतीजा जमीन को हड़पने की फिराक में है। हरवीर को यह लगता है कि कहीं यह जमीन वह अपनी बेटी और उसके बच्चों के नाम न कर दें यही वजह है कि वह जोर जबरदस्ती और मारपीट करके जमीन को हथियाना चाहता है।

Related Articles

Back to top button