रक्तदान शिविर में केशकाल विधायक के साथ 70 लोगों ने रक्तदान किया

कोंड़ागांव, 18 सितंबर । जिले के केशकाल में अखिल भारतीय तेरापंथी युवक परिषद के 58 वें स्थापना दिवस के अवसर पर तेरापंथी जैन समाज के द्वारा केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान में केशकाल विधायक संतराम नेताम, एसडीओपी केशकाल सहित 70 लोगों ने रक्तदान किये।इस अवसर पर केशकाल विधायक ने रक्तदान के बाद तेरापंथी जैन समाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि यह रक्तदान शिविर मानव सेवा के लिए महत्वपूर्ण पहल है, आज मुझे रक्तदान करने के बाद बहुत अच्छा महसूस हो रहे है। हालांकि इससे पहले भी मैंने कई जरूरतमंदो के लिए रक्तदान किया है और आगे भी करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी युवाओं से भी आग्रह करता हूं कि आप सभी रक्तदान अवश्य करें ताकि आपका रक्त किसी जरूरतमंद के काम आ सके

केशकाल तेरापंथी जैन समाज के अध्यक्ष कानमल तातेड ने भी रक्तदान को जनसेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बताते हुए सभी से रक्तदान की अपील की। उन्होंने रक्तदान को सफल बनाने केशकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. डीके बीसेन, डॉ. शुक्ला, सहित सभी स्वास्थ्य कर्मीयो, एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, केशकाल नगर निरीक्षक थाना केशकाल के विनोद साहू का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान तेरापंथी जैन समाज अध्यक्ष कानमल तातेड, संरक्षक जसराज तातेड, जैन संघ के अध्यक्ष सुरेश कटारिया, युवक परिषद अध्यक्ष लोकेश तातेड, सचिव राकेश तातेड, संयोजक धर्मेन्द्र तातेड, सहसंयोजक राजकुमार तातेड, सदस्य नरेन्द्र तातेड, मनीष तातेड, आशु तातेड, अंकित तातेड, अमित कटारिया व अन्य मौजूद रहे।