Chhattisgarh

टोनही प्रताड़ना के आरोप में महिला आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

कोरबा,18 सितम्बर (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले में रहने वाली समारिन बाई कंवर पति टीकाराम उम्र 40 वर्ष पता सांवरा मोहल्ला कोरकोमा चौकी राजगामार द्वारा 16 सितंबर को चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि फूलबाई विश्वकर्मा के द्वारा जादू टोना करने का आरोप लगाकर गाली गलौच , गुंडा बुलवाकर जान से मरवाने की धमकी दी जा रही है ।


मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को देकर उनके निर्देश ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस योगेश साहू के पर्यवेक्षण में आरोपिया के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर चौकी प्रभारी राजगामार स उ नि सुरेश जोगी द्वारा विवेचना किया गया । कल 17 सितंबर को अरोपिया फूलबाई को गिरफ्तार अप.क्र.– 545/22 ,धारा –,294,506 ipc,4-5 टोनही,प्रताड़ना अधिनियम कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button