Chhattisgarh

पूर्व सुरक्षाकर्मी सीएसईबी प्लांट के गेट पर किया प्रदर्शन अफसरों को लिया निशाने पर

संतोष कुमार गुप्ता कोरबा 16 सितंबर (वेदांत समाचार) सीएसईबी पावर प्लांट गेट के सामने भृगू नाथ प्रसाद ने अफसरों को निशाने पर लेकर तीन माह का वेतन रोके जाने और सिक्योरिटी गार्ड पर द्वारा रखे जाने को लेकर सुरक्षा के कार्य का पेटी कॉन्ट्रैक्ट लेने वाले ठेकेदार और ऑपरेशन मैनेजर के बीच तनातनी अधिकारियों पर सांठगांठ के आरोप लगाने के साथ मैनेजर ने एचटीपीएस के गेट पर आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शनकैडिड सिक्योरिटी सर्विस के द्वारा हसदेव थर्मल पावर प्लांट में कोयला आपूर्ति के सीएचपी एक्सटर्नल की सुरक्षा का ठेका लिया गया है। मैनेजर भृगुनाथ गुप्ता ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते विरोध में उतर आया कंपनी ने भृगू प्रसाद गुप्ता का कहना है उनका वेतन रोक दिया और कार्य से बिना कारण निकाल दिया गया इसी को लेकर पीड़ित भृगुनाथ ने HTPS के गेट पर प्रदर्शन किया और अफसरों को निशाने पर लिया।


बिजली कंपनी के सुरक्षा कर्मचारियों ने गुप्ता को मनाने और हटाने की कोशिश की लेकिन यह सब नाकाम रहा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद दर्री पुलिस थाना प्रभारी विवेक शर्मा घटनास्थल पहुंचकर भृगू नाथ प्रसाद को प्रदर्शन कर स्थान से उठा कर थाना ले गई

Related Articles

Back to top button