Chhattisgarh

अवैध कारोबार को बंद कराने सरिया के जनप्रतिनिधि आए सामने

रायगढ़,16 सितम्बर। सरिया में विगत कुछ महीने से सट्टा बेखौफ से चल रहा है। जिसके कारण गरीब, मजदूर, यूवा, बुजुर्ग सभी वर्ग इसके चुंगल में फंस चुके हैं। कोई राशन का चावल बेच रहा है, तो कोई जेवर। कोई सायकल गहना रख रहा है, तो कोई कर्जा लेकर खेल रहा है और खाईवाल मालामाल हो रहे हैं।

सट्टा कैंसर कि तरह सरिया में पैर पसार चुका है और पुलिस मौन धारण किये हुए है। कुछ लोगों द्वारा जनप्रतिनिधियों को शिकायत करने पर आज नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार, उपाध्यक्ष अरुण शराप, पार्षद मोतीलाल, शत्रुघ्न प्रधान, सत्यवान मनहर, नरेश सिदार, बोधराम सिदार, व चतुर सिदार ने आज थाना जाकर इसकी लिखित शिकायत की और निवेदन किया गया कि जल्द से जल्द सट्टा पर कार्यवाही कर सट्टा को बंद कराया जाए अगर इसपर अंकुश नहीं लगा तो हम रोड़ की लड़ाई लड़ेगें।

Related Articles

Back to top button