Flipkart Big Billion Day Sale: सस्ते में खरीदें महंगे फोन, पुराने हैंडसेट के बदले 22 हजार तक का डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल (Flipkart Big Billion Day Sale) में हर यूजर के लिए जबर्दस्त डील्स हैं। खास बात है कि इस सेल में आप अपने बजट से थोड़ा बाहर जाकर भी नया फोन खरीद सकते हैं। बिग बिलियन डे सेल की बंपर एक्सचेंज डील्स में ऐसा कर पाना आसान है। सेल में आप सैमसंग, गूगल और ओप्पो जैसी कंपनियों के महंगे फोन्स को 22 हजार रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस सेल में मिलने वाली कुछ सबसे जबर्दस्त एक्सचेंज ऑफर्स के बारे में।
ओप्पो रेनो8 5G पर 22 हजार तक का डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में ओप्पो रेनो8 5G पर बंपर एक्सचेंज डील दी जाएगी। फोन का 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 29,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ आता है। एक्सचेंज ऑफर में इस फोन को लेने पर आपको 22 हजार रुपये तक का फायदा हो सकता है। पुराने फोन के बदले मिलने वाला डिस्काउंट उसकी कंडिशन पर निर्भर करेगा। यह फोन 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस है।
सैमसंग गैलेक्सी S22 प्लस 5G
8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले सैमसंग के इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 88,999 रुपये है। एक्सचेंज में यह फोन आपको 22 हजार रुपये तक सस्ता मिल सकता है। यह फोन 50 मेहगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट से लैस है। फोन में दिया गया फुल एचडी+ डिस्प्ले 6.6 इंच का है।
रियलमी 9 प्रो+ 5G
रियलमी का यह 5G फोन 6जीबी रैम और 8जीबी रैम ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत फ्लिपकार्ट पर 22,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में यह हैंडसेट 17 हजार रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ आपका हो सकता है। फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 4500mAh की है और इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
गूगल पिक्सल 6a
6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 43,999 रुपये है। बिग बिलियन डे सेल की एक्सचेंज डील में यह फोन आपको 20 हजार रुपये तक सस्ते में मिल सकता है। कंपनी इस फोन में 6.14 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन का मेन कैमरा 12.2 मेगापिक्सल का है।
