Chhattisgarh

पालतू कुत्तों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की जिद में अड़ गया मालिक

कोरबा,16 सितम्बर। कोरबा में एक ग्रामीण अपने पालतू कुत्तों को कोरोना का टीका लगवाने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच गया। स्वास्थ्य कर्मियों से अपने कुत्ते को वैक्सीनेट करने का आग्रह करने लगा। उसकी बात सुनकर मेडिकल स्टाफ भी हैरान रह गए। उन्होंने ग्रामीण को समझाइश दी। मगर यह बात उसे नागवार गुजरी और वह स्वास्थ्य कर्मियों से विवाद करते हुए हाथापाई पर उतारू हो गया।

बताया जा रहा है कि रामायण सिंह शराब के नशे में धुत था। वह लड़खड़ाते हुए अपने कुत्तों के साथ केंद्र पहुंचा था। मामूली बात को लेकर उसने लैब टेक्नीशियन से विवाद करना शुरू कर दिया। जबकि वहां पर महिला स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद थे। इसकी परवाह किए बगैर रामायण सिंह भद्दी गालियां देते हुए हाथापाई पर उतारू हो गया। महिला स्टाफ ने भी उसे समझाने का काफी प्रयास किया। मगर कोई फायदा नहीं हुआ। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले कर्मचारी अब सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button