Chhattisgarh

मेडिकल कॉलेज में डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगा 20 बिस्तरों का ट्रामा सेन्टर

जगदलपुर, 16 सितंबर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को डिमरापाल स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित समारोह में बस्तर संभागवासियों को लगभग 12 करोड़ 65 लाख रुपये के 14 विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष अनिता पोयाम, स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना, मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. यूएस पैकरा, अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने इस अवसर पर 07 करोड़ 35 लाख रुपये के 8 कार्यों का भूमिपूजन और 5 करोड़ 30 लाख रुपये के 6 कार्यों का लोकार्पण किया। इसमें मेडिकल कॉलेज परिसर में डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाली ट्रामा सेन्टर भी शामिल है। इसके अलावा बस्तर जिले में विकासखंड बकावंड के ग्राम पाथरी में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरभा में हमर लैब निर्माण, कुम्हारपारा और धरमपुरा में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।

Related Articles

Back to top button