Bharat Jodo Yatra:राहुल गांधी के साथ कदम मिलाकर चलते नजर आए सीएम बघेल

कोल्लम से पदयात्रा शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी( rahul gandhi) के साथ-साथ सीएम भूपेश बघेल( CM bhupesh baghel) चल रहे है. दरअसल कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, नीलांबुर, मैसुरु, बेल्लारी, रायचूर, विकाराबाद, नांदेड़, जलगांव, जामोद, बुरहानुपर, इंदौर, कोटा, दौसा, अलवर, बुलंदशहर, दिल्ली,  से गुज़रते हुए से श्रीनगर में ख़त्म होगी।

कांग्रेस ने महंगाई , बेरोजगारी और सांप्रदायिक सौहार्द्र जैसे मुद्दों को लेकर ये भारत जोड़ो यात्रा निकाली है. इसमें राहुल गांधी लगातार लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। वे लगातार महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं।

कांग्रेस मजबूत हो

कांग्रेस मजबूत हो. विपक्षी एकता का मतलब यह नहीं कि कांग्रेस कमजोर हो।हमारे घटक दलों को यह समझना चाहिए.यह यात्रा विपक्ष को जोड़ने के लिए नहीं, बल्कि कांग्रेस( congress)को मजबूत करने के लिए है। विपक्ष इससे जुड़े तो अच्छा है, अब हाथी (कांग्रेस) चल रहा है, हाथी जग गया है।