Chhattisgarh

CG Crime News : मामूली विवाद पर धारदार हथियार से पत्नी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार हुआ पति

सूरजपुर ,15 सितम्बर के प्रतापपुर इलाके में कलयुगी पति के द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है, जिसमें मामूली विवाद पर पति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी, फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में उपयोग की गई हथियार को बरामद कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया।दरअसल यह पूरा मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र के करसी नवापारा गांव की है, जहां आज दोपहर मृतिका कुशियारो बाई खेत से काम कर कर घर लौटी तभी मामूली बात पर उसके पति रामेश्वर मरावी से विवाद हो गया, जिस पर गुस्साये रामेश्वर ने धारदार हथियार से कुशियारो बाई के सिर पर वार कर दिया, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू की ,जांच में पुलिस को पता चला कि पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति ( husband) हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस( police) ने हत्या में उपयोग किया गया हथियार बरामद कर आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button